बलरामपुर: जिला पंचायत के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष एवं ग्राम पंचायतों के उप सरपंच के निर्वाचन हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  राजेन्द्र कटारा के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ  नयनतारा सिंह तोमर की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभाकक्ष में नियुक्त पीठासीन अधिकारी एवं जनपद पंचायत स्तरीय मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में जिला/जनपद स्तर पर अध्यक्ष/उपाध्यक्ष, उप सरपंच निर्वाचन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराए जाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया।

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 के सम्पन्न होने के उपरांत, जिला/जनपद पंचायतों में अध्यक्ष/उपाध्यक्ष का निर्वाचन क्रमशः 05 मार्च 2025 एवं 04 मार्च 2025 को होना है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत के उप सरपंच का निर्वाचन 08 मार्च 2025 को होना है। जिसके लिए जिला पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष निर्वाचन के लिये अपर कलेक्टर, बलरामपुर को पीठासीन अधिकारी नियुक्ति किया गया है। जनपद पंचायतों में अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिये संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (रा.) को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है।प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर आर एस लाल, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत एवं मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!