सूरजपुर। सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरबसपुर में एक सनसनीखेज हत्या के मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने अपनी ही बुआ की हत्या कर दी थी। 

जानकारी के अनुसार घटना 26 फरवरी 2025 की रात की है। ग्राम बरबसपुर निवासी फुलमेत, जो मानसिक रूप से कमजोर थी और अकेले रहती थी, की हत्या कर दी गई। मृतका के भाई गोपाल प्रसाद ने 27 फरवरी को प्रतापपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई।  मृतका के भाई ने बताया कि उसकी बहन अक्सर बड़बड़ाया करती थी। घटना की रात उसका बेटा जब पुराने घर गया, तो फुलमेत ने उसे अनावश्यक गालियां देना शुरू कर दिया। गुस्से में आकर उसने बुआ को पीट-पीटकर हत्या कर दी। सुबह जब परिजनों को घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।  पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर अपराध क्रमांक 32/25 धारा 103(1) बीएनएस  के तहत मामला दर्ज किया। डीआईजी एवं एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर थाना प्रतापपुर पुलिस ने सुखसागर (22 वर्ष) पिता गोपाल प्रसाद, निवासी ग्राम बरबसपुर दबगड़ी को गिरफ्तार किया।  पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त टांगी और लकड़ी का फराटी जब्त कर लिया गया। 

इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, एसडीओपी प्रतापपुर सौरभ उईके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे, एसआई संदीप सिंह, प्रधान आरक्षक मनोज केरकेट्टा, आरक्षक अवधेश कुशवाहा, राजेश तिवारी और वीरेंद्र कुजूर की अहम भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!