अंबिकापुर: सरगुजा जिले के रघुनाथपुर चौकी क्षेत्र में ठेला दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने के प्रयास का मामला सामने आया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी में इस्तेमाल की गई छड़, टूटा हुआ ताला और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। 

जानकारी के अनुसार घटना 28 फरवरी की रात करीब 12:30 बजे की है। रवि कुमार यादव अपने भाई के साथ तिलक समारोह से घर लौट रहा था, तभी उसने देखा कि सीताराम यादव के सड़क किनारे स्थित ठेले का ताला तोड़कर एक व्यक्ति अंदर घुसा हुआ है जबकि दो अन्य बाहर निगरानी कर रहे हैं। प्रार्थी और उसके भाई ने तुरंत शोर मचाया, जिससे आरोपी भागने लगे। लेकिन आसपास के लोगों की मदद से तीनों को पकड़ लिया गया।  अगर समय पर पकड़ नहीं जाता, तो आरोपी ठेले से सामान चोरी कर फरार हो जाते। घटना की सूचना मिलते ही रघुनाथपुर पुलिस चौकी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया। 

पुलिस ने तीनों आरोपियों से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने चोरी के प्रयास की बात स्वीकार कर ली। गिरफ्तार किए गए आरोपी हैं:  1.अजय मरकाम (19) – निवासी धनगढ़, थाना माड़ा, जिला सिंगरौली (म.प्र.)  2. भास्कर सिंह (19) – निवासी भेण्डरी कंवरपारा, थाना पस्ता, जिला बलरामपुर (छ.ग.)  3. विवेक मिंज (20)  निवासी गुजरवार स्कूलपारा, थाना लुंड्रा, जिला सरगुजा ।आरोपियों के कब्जे से चोरी में इस्तेमाल की गई छड़, ठेले का टूटा हुआ ताला और मोटरसाइकिल (सीजी/29/एडी/1863) बरामद कर रघुनाथपुर चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को न्यायालय में  पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!