सूरजपुर:  कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला खनिज संस्थान न्यास एस जयवर्धन के निर्देशन में कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत प्रबंधकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व में स्वीकृत कार्यों की अद्यतन स्थिति समीक्षा की गई एवं भविष्य के कार्ययोजना पर चर्चा की गई। बैठक में जिले के जनहितैषी कार्यों के संबंध में विभागों से प्राप्त प्रस्तावों के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई।

इस बैठक के दौरान उच्च प्राथमिकता के क्षेत्र जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, वृद्ध एवं निःशक्तजन सहायता, पर्यावरण सहित अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्रों सिंचाई, अधोसंरचना विकास के विभिन्न कार्यों पर चर्चा  करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ  कमलेश नंदिनी साहू, डीएफओ  पंकज कमल, सचिव एवं सदस्य जिला खनिज संस्थान न्यास, एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!