सूरजपुर: नगर पंचायत प्रतापपुर एवं जरही में सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज के मुख्य आतिथ्य  में  क्षेत्रीय विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते की उपस्थिति में शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नगर पंचायत प्रतापपुर  में एसडीएम  ललिता भगत एवं नगर पंचायत जरही में अपर कलेक्टर जगन्नाथ वर्मा द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पंद्रह वार्ड के नव निर्वाचित पार्षदों को क्रमवार शपथ दिलाई गई। 


मुख्य अतिथि सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने नव निर्वाचितों को बधाई दी और आशा व्यक्त की  यह टीम नगर पंचायत की तस्वीर बदलने में सक्षम साबित होगी और नगर पंचायत का सर्वांगीण विकास होगा।  कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रही क्षेत्रीय विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते  ने भी नवनिर्वाचित अध्यक्ष व  पार्षदों को बधाई दी और नगर के विकास को मूर्त रूप देने का आव्हान किया। इस कार्यक्रम में विधायक श्रीमती पोर्ते ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इन नगरीय क्षेत्रों के चहुंमुखी विकास के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ कार्य करना होगा।

नगर पंचायत  प्रतापपुर   के नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन मंगल भवन नया बस स्टैंड में किया गया था  शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय जन प्रतिनिधि व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!