
बलरामपुर: जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता व ब्लॉक कांग्रेस राजपुर के अध्यक्ष सुनील सिंह ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी ने ज्ञान के बाद गति का बजट बता ढिंढोरा पीटते छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए सदन के समक्ष जो बजट प्रस्तुत किया है वह पहले ही नजर में है दुर्गति का बजट है, बजट में किसानों के लिए आम लोगों के लिए कुछ भी नहीं है, इस बजट से छत्तीसगढ़ का वास्तविक विकास होना संभव ही नहीं है।
सुशासन दूर-दूर तक सरकार के कार्यकाल में दिखाई नहीं दे रहा है कोई भी नई योजनाएं शुरू नहीं की गई है युवाओं बेरोजगारों को जरूर इस बजट के माध्यम से लॉलीपॉप देने की कोशिश की गई है परंतु किसानों के लिए बजट में कुछ भी नहीं है मोदी की गारंटी में कही गई बातों को भी बजट के माध्यम से पूरा करने के लिए कुछ किया जाएगा यह नहीं दिखाई देता है, यह बजट बुनियादी ढांचे में तेजी लाने की दिशा में आगे बढ़ेगा यह स्पष्ट नहीं है तकनीकी और औद्योगिक विकास के लिए किए गए वादे से आम आदमी को क्या लाभ होगा यह समझ से बाहर है कुल मिलाकर प्रदेश के हित में इस बजट में कोरी बातों के अलावा और कुछ भी नहीं है।



















