जशपुर: जशपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पत्थलगांव क्षेत्र के बेलडेगी जंगल में चल रहे जुआ अड्डे पर छापा मारा और 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने 1,02,000 रुपये नकद, 6 मोटरसाइकिल और ताश के पत्ते बरामद किए। 

जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) शशि मोहन सिंह को 4 मार्च 2025 को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि बेलडेगी जंगल में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल और थाना प्रभारी निरीक्षक विनित पांडेय के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई और जंगल में छापेमारी की गई।  जुआ खेलते हुए पाए गए 7 आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ा। इस दौरान आरोपियों को पकड़ने में एसडीओपी ध्रुवेश कुमार जायसवाल और थाना प्रभारी पत्थलगांव को हल्की चोटें भी आईं। 

पुलिस ने 7 आरोपियों से कुल 1,02,000 रुपये नकद बरामद किए, जिसमें शेरू खान (26, लैलुंगा) 16,000 ,त्रिभुवन सिंह (40, लैलुंगा),15,000 श्रवण साय (58, पण्डरीपानी तमता)16,000,शुकरू यादव (38, हांथीबेड़) 15,000  सदर राम (56, बगईझरिया)  15,500 
चंद्रप्रकाश (25, कोल्हेनझरिया) 13,000 ,मदन यादव (32, मठपहाड़)11,500 ,गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना पत्थलगांव में अपराध क्रमांक 45/25 के तहत धारा 3(2) जुआ एक्ट और बी.एन.एस. की धारा 112(2)के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की गई है।  इस रेड अभियान में एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल, निरीक्षक विनित पाण्डेय और उनकी टीम का विशेष योगदान रहा। इस शानदार सफलता पर SSP जशपुर ने पूरी टीम को इनाम देने की घोषणा की है।  

SSP शशि मोहन सिंह ने बताया कि जिले में जुआ और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि इस तरह की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!