चंचल सिंह

सूरजपुर/दतिमा मोड़: सूरजपुर जिले के  करंजी चौकी परिसर में होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर मंगलवार को शांति समिति की बैठक की गई।

इस बैठक के दौरान चौकी प्रभारी करंजी संतोष सिंह ने कहा कि होली के बहाने हुड़दंग करने वालों व अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। डीजे बजाते हुए पकड़े जाने पर साउंड-बॉक्स मशीन सेट जप्त कर उसके संचालक पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, होली के दिन प्रत्येक गांव में पुलिस तैनात रहेगी। उन्होंने जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक मामलों में सहयोग की अपेक्षा है। इस बीच एएसआई वरुण तिवारी ने कहा कि होली एक भाईचारे का पर्व है। इसमें लोग एक दूसरे को रंग व गुलाल का प्रयोग करके खुशी मनाते हैं। किसी प्रकार की कहीं कोई गलत घटना या अपराध ना हो इसका विशेष ध्यान रखें।

बैठक में इजराइल खान, शंकर राजवाड़े, दशरथ राजवाड़े, अमृत पैकरा, मोहिबुल हसन, रामचंद्र सिंह, बाबी सिंह, जहांगीर हसन, भूषण बघेल, संतोष दास, रिझवार राम, अनूप जायसवाल, बुलटू पैकरा, रामकुमार सिंह, श्याम कुमार, सरपंच पति दतिमा आदित्य कुमार, रामकुमार सिंह, अनिल प्रजापति, सरीफ अंसारी, ललित, मनीष, रोशन प्रजापति सहित पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक जेपी कुजूर, राजकुमार सिंह, जवाहर सिंह, हरविंदर सिंह आरक्षक रमेश कसेरा, जितेंद्र सिंह, मुनेश्वर राजवाड़े, रामदेव, चंद्र राजवाड़े उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!