बलरामपुर। बलरामपुर जिले के  गणेशमोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत जारहीडीह नाला के पास एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। बुधवार सुबह 10:30 बजे  के करीब धान से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हालांकि, राहत की बात यह रही कि चालक और परिचालक दोनों सुरक्षित हैं, उन्हें मामूली चोटें आई हैं। 

जानकारी के मुताबिक ट्रक चांदो से रामानुजगंज की ओर जा रहा था, तभी जारहीडीह नाला के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया जा रहा है कि मोड़ते समय ट्रक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही गणेशमोड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवागमन को सुचारू करने के लिए ट्रक को साइड कराया। सड़क पर ट्रक पलटने से यातायात प्रभावित हुआ था, जिसे पुलिस ने तत्काल नियंत्रित किया।  फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रक पलटने के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

हादसों की बड़ी वजह ओवरलोडिंग

धान परिवहन के दौरान कई बार वाहनों में क्षमता से अधिक माल लाद दिया जाता है, जिससे उनका संतुलन बिगड़ जाता है। तेज रफ्तार, खराब सड़कें और अनियंत्रित लोडिंग हादसों की मुख्य वजह बनती हैं। ट्रकों के पलटने से न केवल चालक और परिचालक की जान जोखिम में पड़ती है, बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य वाहन भी खतरे में आ जाते हैं।धान खरीदी केंद्रों से ओवरलोड ट्रक धान लेकर निकल रहे हैं और इन्हें रोकने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही।

बिना जीएसटी बिल व पिटपास ओवरलोड वाहन गिट्टी लेकर दौड़ रहे हैं। ओवरलोड वाहन यूपी और झारखंड जैसे सीमावर्ती राज्यों में भेजे जा रहे हैं,इससे सड़कों की हालत जर्जर हो चुकी है।जीएसटी बिल और पिटपास के बिना गिट्टी का परिवहन करने से खनिज विभाग को बड़ा राजस्व नुकसान हो रहा है, फिर भी जिम्मेदार अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। ओवरलोड वाहनों के चलने से सड़कें टूटकर गड्ढों में तब्दील हो गई हैं, और वाहन चालक इसकी जद में आ रहे हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!