
सूरजपुर: आज त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 अंतर्गत निर्वाचित सदस्यों द्वारा सूरजपुर जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का अप्रत्यक्ष रूप में निर्वाचन किया गया। छत्तीसगढ़ पंचायती राज अधिनियम के तहत हुए इस निर्वाचन में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 प्रतापपुर तृतीय से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य चंद्रमणि देवपाल सिंह पैकरा को निर्विरोध सूरजपुर जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया। इसके अलावा रेखा राजवाड़े क्षेत्र क्रमांक 14 रामानुजनगर द्वितीय से रेखा राजलाल रजवाड़े उपाध्यक्ष निर्वाचित हुईं।



















