बलरामपुर: राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के निर्देशन में जिले में कलेक्टर  राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में तथा जिला शिक्षा अधिकारी  डी.एन.मिश्र एवं जिला मिशन समन्वयक राम प्रकाश जायसवाल के नेतृत्व में जिला ग्रंथालय में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के 06 विकासखण्ड से चयनित कुल 18 विद्यार्थियों ने सहभागीेता दी। जिला स्तरीय कार्यक्रम में गणित एवं विज्ञान से संबंधित मौखिक, लिखित एवं क्रिएटिव गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों के लिए क्विज प्रतियोगिता कराया गया। जिसमें विकासखण्ड बलरामपुर के माध्यमिक शाला दलधोवा की कुमारी प्रतिमा यादव ने प्रथम स्थान, विकासखण्ड शंकरगढ़ के कन्या माध्यमिक शाला की कुमारी काजल पैकरा ने द्वितीय स्थान एवं विकासखण्ड कुसमी के विश्वकर्मा माध्यमिक शाला चान्दो के राहुल कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी विद्यार्थियों को मोमेंटो, स्कूल बैग, मेडल एवं प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर जिला मिशन समन्वयक  राम प्रकाश जायसवाल के द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ग्रामीण अंचल के बच्चों को अपने प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर ए.पी.सी.  आनन्द प्रकाश गुप्ता, शिवकुमार उपाध्याय, जिला ग्रंथालय प्रभारी  राजकुमार शर्मा एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!