जशपुर। जिले में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जशपुर पुलिस ने आज तड़के सुबह वृहद सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान बाहर से आकर व्यापार करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों के ठिकानों पर पुलिस ने सघन जांच की। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग फर्जी आधार कार्ड बनवाकर जशपुर में लंबे समय से फेरीवाले के रूप में व्यवसाय कर रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई की गई।

एसएसपी जशपुर  शशि मोहन सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी एवं एसडीओपी चंद्रशेखर परमा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बेल पहाड़, टंकीटोली, रैन बसेरा और बस स्टैंड जैसे संवेदनशील इलाकों में छापेमारी की। इस दौरान 92 संदिग्ध महिला एवं पुरुषों को जांच के लिए थाने लाया गया।सभी संदिग्ध व्यक्तियों के आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है। इसके अलावा, उनके मूल निवास स्थान से भी सत्यापन कराया जाएगा। पुलिस तकनीकी आधार पर भी संदिग्धों की गतिविधियों को खंगाल रही है।एसएसपी जशपुर  शशि मोहन सिंह ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने आसपास संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि फर्जी दस्तावेजों पर अवैध रूप से निवास कर रहे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस तरह की जांच को नियमित रूप से जारी रखेगी ताकि जिले में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को रोका जा सके।जशपुर पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों पर लगातार नजर रखे हुए है और उनकी चेकिंग जारी है। यदि कोई व्यक्ति फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जिले में रह रहा पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से जिले में अवैध गतिविधियों पर रोक लगने की उम्मीद है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!