चंचल सिंह

सूरजपुर। सूरजपुर जिले के ओड़गी जनपद कार्यालय में जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर हंगामा किया गया। इस दौरान भाजपा नेताओं के साथ हाथापाई और धक्का मुक्की की गई। 

मंत्री प्रतिनिधि ने हमले को लेकर कही बड़ी बात

मंत्री प्रतिनिधि ठाकुर राजवाड़े ने बताया कि दूसरे राज्य से 30-40 की संख्या में बाहरी लोगों को बुलाकर कांग्रेस गुंडागर्दी में उतारू है, ऐसे में कांग्रेस का दोहरा चेहरा लोगो के सामने उजागर हो गया है,, जहा सरगुजा में शांतिप्रिय लोग रहते है लेकिन कांग्रेस बाहरी राज्यों से लोगों को लाकर गुंडागर्दी के साथ माहौल खराब करना चाहते हैं।

सोशल मीडिया में विवाद का वायरल हुआ वीडियो

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद उस समय शुरू हुआ जब भाजपा नेता और केबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के पति ठाकुर राजवाड़े जनपद कार्यालय बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ कुदरगढ़ धाम के विषय में चर्चा करने सीईओ के पास पहुंचे थे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अचानक उनके साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी, जिससे वहां अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीओपी, टीआई और पुलिस बल पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। पुलिस के हस्तक्षेप के बावजूद दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच तनातनी बनी रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!