
सूरजपुर: सूरजपुर जिले के लटोरी पुलिस चौकी में आगामी होली और रमजान के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सैकड़ों ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान लटोरी नायब तहसीलदार शैलेंद्र दिवाकर ने लोगों से अपील की कि वे होली और रमजान के त्योहारों को सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं। वहीं, पुलिस चौकी प्रभारी अरुण गुप्ता ने भी त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आपसी भाईचारे को मजबूत करने का संदेश दिया। इस मौके पर मनिजर राजवाड़े, गिरवर राजवाड़े, अमरनाथ पैकरा, सुरेश सोनी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।



















