
अंबिकापुर: संभागायुक्त नरेन्द्र कुमार दुग्गा की अध्यक्षता में आज अंबिकापुर में चिकित्सा महाविद्यालय की स्वशासी समिति की प्रबंधकारिणी बैठक आयोजित की गई। बैठक में चिकित्सा महाविद्यालय और चिकित्सालय में छात्रों के पठन-पाठन की गुणवत्ता में सुधार एवं मरीजों के उपचार में सुधारात्मक कदम उठाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक में निर्णय लिया गया कि चिकित्सा महाविद्यालय में छात्रों के रूरल पोस्टिंग के लिए बस और फैकल्टी के लिए छोटे वाहन को किराए पर लिया जाएगा। इसके अलावा, छात्रों के लिए एक प्ले ग्राउंड और अतिरिक्त स्टाफ के लिए आवास निर्माण हेतु संभागायुक्त ने एडिशनल कलेक्टर को जमीन चिह्नित करने के निर्देश दिए।
संभागायुक्त ने चिकित्सालय में मरीजों को उच्च चिकित्सालय में रेफर करने में 108 एम्बुलेंस की कमी को ध्यान में रखते हुए संवेदनशीलता बरतते हुए स्थानीय स्तर पर नर्सिंग होम एक्ट के तहत कम से कम दर पर सेवा देने वाले से एडवांस तथा बेसिक एम्बुलेंस और शव वाहन की वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
चिकित्सालय के स्टाफ की व्यवस्था सुधारने के लिए ड्रेसर, ईसीजी टेक्नीशियन, ओटी टेक्नीशियन, बायोमेडिकल इंजीनियर, फायरसेफ्टी ऑफिसर, कम्यूटर इंजीनियर जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कलेक्टर दर पर नियुक्ति की स्वीकृति दी गई। इसके अलावा, चिकित्सालय के पुराने कबाड़ का अपलेखन करने, आवश्यक फर्नीचर खरीदने और रिएजेंट क्रय के लिए भी अनुमोदन दिया गया।
चिकित्सालय की व्यवस्था को पूरी तरह से डिजिटल करने हेतु आवश्यक स्टाफ की भर्ती करने और ओपीडी में टोकन सिस्टम लागू करने के लिए राशि स्वीकृत की गई। इस पहल से मरीजों की जांच और उपचार में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी, और चिकित्सालय की कार्यप्रणाली और अधिक प्रभावी होगी। बैठक में लिए गए निर्णयों से न केवल छात्रों के पठन-पाठन में सुधार होगा, बल्कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा।
उक्त बैठक में कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप अपर कलेक्टर अमृत लाल ध्रुव, डीन डॉ. अविनाश मेश्राम, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर. सी. आर्या, चिकित्सा महाविद्यालय के सीनियर प्रोफेसर तथा सी. जी.एम.एस.सी., पी.एच.ई.,सी.एम.एच.ओ. के अधिकारी उपस्थित थे ।



















