बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर स्थित शासकीय महाविद्यालय के एन.एस.एस.  के द्वारा ग्राम जिगड़ी में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के चौथे दिन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

महाविद्यालय के एन.एस.एस प्रभारी मनोज खलखो ने बताया कि महाविद्याल के एन.एस.एस विभाग के द्वारा दिनांक 4 मार्च से 10 मार्च तक ग्राम जिगड़ी में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दिनाँक 07 मार्च को विशेष शिविर के चौथे दिन उपस्वास्थ्य केंद्र जिगड़ी के  अमिता तिवारी एव देवंती यादव के द्वारा स्वास्थ्य पर चर्चा किया गया साथ ही स्वयं सेवकों को स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं साल में एक बार अपना स्वास्थ्य परीक्षण और साथ ही साथ अन्य लोगों को भी स्वास्थ्य परीक्षण कराने प्रेरित करने के लिए कहा गया। इस अवसर पर स्वयं सेवकों का ब्लड ग्रुप, बी.पी. एवं शुगर लेवल का जाँच किया गया। साथ ही साथ स्वयं सेवकों को भी ब्लड ग्रुप, बी.पी. एवं शुगर लेवल की जाँच करने सिखाया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!