
चंचल सिंह
सूरजपुर– सूरजपुर जिले के तारा चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी के उपस्थिति में ग्राम पंचायत तारा में शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक रखी गई।
इस बैठक के दौरान चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी ने कहा कि होली के बहाने हुड़दंग करने वालों व अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। डीजे बजाते हुए पकड़े जाने पर साउंड-बॉक्स मशीन सेट जप्त कर उसके संचालक पर कानूनी कार्रवाई होना तय है। होली के दिन प्रत्येक गांव में पुलिस तैनात रहेगी। उन्होंने जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक मामलों में सहयोग की अपेक्षा है। इस दौरान सहायक उप निरीक्षक लालचंद कुजूर, आरक्षण अमर सिंह, मदन भगत,रामचन्द्र साहू, छत्तर सिंह सहित चौकी के अंतर्गत आने वाले जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।



















