बलरामपुर:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर थाना प्रभारी राजपुर कुमार चंदन सिंह द्वारा थाने में पदस्थ महिला पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया गया। एसआई  दिनेश राजवाड़े , मुंशी श्यामलाल भगत सम्मानित करने के दौरान शामिल रहे। इस सम्मान समारोह में उन महिला कर्मियों को सराहा गया, जिन्होंने अपने कर्तव्यनिष्ठा और मेहनत से पुलिस विभाग को मजबूती प्रदान की है।

इस अवसर पर सम्मानित की गई महिला पुलिसकर्मियों में महिला आरक्षक लखमनी पैकरा, रेश्मा कुजुर, अलमा तिर्की, एस्बर भिजे, बसंती टोप्पो, सरोज केरकेट्टा, रतनी टोप्पो, जुलेखा खातून और रेशमी किरण टोप्पो  शामिल थीं। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!