{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"resize":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

बलरामपुर: पुलिस विभाग द्वारा 7 मार्च 2025 को जिला बलरामपुर के ऑडिटोरियम में भारतीय न्याय संहिता 2023 (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 (BNNS) एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 (BSA)पर एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अभियोजन, पुलिस, स्वास्थ्य, एफ.एस.एल. एवं साइंटिफिक टीम के विशेषज्ञों ने किस्मत नर्सिंग कॉलेज एवं असरफी देवी नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं को इन नए कानूनों के प्रमुख संशोधनों एवं प्रभावों की जानकारी दी।

सेमिनार की शुरुआत लोक अभियोजन अधिकारी राजीव दुबे द्वारा की गई, जिन्होंने भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम।की आवश्यकता और उनके प्रभावों को समझाया। वहीं,मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बसंत सिंह ने इन कानूनों के महिला एवं बाल सुरक्षा पर पड़ने वाले प्रभावों को विस्तार से बताया।  इसके अलावा, सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी रितेश मंडावी। ने पुराने और नए कानूनों में प्रमुख अंतर समझाते हुए बताया कि इन नए कानूनों के लागू होने से पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की भूमिका में क्या बदलाव आएंगे। 

एफ.एस.एल. एवं फोरेंसिक टीम के विशेषज्ञों ने बताया कि अपराध स्थल से साक्ष्य एकत्र करने की प्रक्रिया में क्या सावधानियां बरती जाती हैं और पुलिस की इसमें क्या भूमिका होती है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को साइंटिफिक इन्वेस्टिगेशन के महत्व से भी अवगत कराया।  पुलिस विभाग की ओर से निरीक्षक दिव्यकांत पांडे ने साइबर अपराध और ऑनलाइन ठगी से बचने के उपाय बताए। उन्होंने छात्र-छात्राओं को अनजान लिंक न खोलने, संदिग्ध नंबरों से सतर्क रहने और अपनी निजी जानकारी किसी भी अज्ञात वेब पोर्टल पर साझा न करने की सलाह दी। 

इस कार्यक्रम के समापन सत्र में पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर  और अति. पुलिस अधीक्षक  विश्व दीपक त्रिपाठी ने दंड के स्थान पर न्याय की अवधारणा की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं और नर्सिंग स्टाफ से अपील की कि वे नए कानूनों को समझें और उनके पालन के प्रति जागरूक रहें। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!