
भोपाल: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। यहां एक ट्रक और एसयूवी की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई है, जबकि 14 लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी दी है।बता दें कि जिले में सोमवार तड़के एक ट्रक और स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है, जबकि 14 अन्य लोग घायल हो गए हैं। पुलिस के अनुसार, यह हादसा सीधी-बहरी रोड पर उपनी पेट्रोल पंप के पास सुबह करीब 2.30 बजे हुआ।
मीडिया से बात करते हुए पुलिस उपाधीक्षक गायत्री तिवारी ने बताया कि एक परिवार के सदस्यों को लेकर एसयूवी मैहर की ओर जा रही थी, जबकि ट्रक सीधी से बहरी की ओर जा रहा था। इसी दौरान उपनी पेट्रोल पंप के पास दोनों वाहनों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। उन्होंने बताया, “इस दुर्घटना में एसयूवी में सवार सात लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य लोग घायल हो गए हैं। नौ घायलों को आगे के इलाज के लिए पड़ोसी जिले रीवा में रेफर कर दिया गया है जबकि अन्य का सीधी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।” उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है तथा आगे की जांच की जा रही है।



















