
गरियाबंद: गरियाबंद में आज सुबह से हलचल तेज हो गई है, क्योंकि तीन कुख्यात नक्सली आज सुबह 11 बजे आत्मसमर्पण करने जा रहे हैं। रायपुर से उच्च पुलिस अधिकारी इस ऐतिहासिक घटनाक्रम के साक्षी बनने के लिए गरियाबंद पहुंच रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली एक ऑटोमेटिक राइफल और दो अन्य हथियारों के साथ पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करेंगे। ये सभी नक्सली बस्तर क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं और गरियाबंद के उदंती-सीतानदी नवापुडा धमतरी डिवीजन में सक्रिय थे।जानकारी के अनुसार, बीते दिनों कुल्हाड़ी घाट (भालू डिग्गी) में हुई मुठभेड़ में ये तीनों नक्सली भी शामिल थे। इस मुठभेड़ में 16 प्रमुख नक्सली मारे गए थे, जिनमें से एक पर एक करोड़ से अधिक का इनाम घोषित था।



















