
अयोध्या: शादी का जश्न अभी थमा भी नहीं था कि एक दर्दनाक घटना ने पूरे परिवार को शोक में डुबो दिया। अयोध्या के सहादतगंज, मुरावन टोला में एक नवविवाहित जोड़े की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सुबह जब परिजनों ने उनके कमरे का दरवाजा खोला तो भीतर का नजारा देखकर दंग रह गए। दुल्हन पलंग पर मृत पड़ी थी, जबकि दूल्हे का शव छत पर लगे हुक से फांसी के फंदे से झूल रहा था।
सालभर से हो रही थी शादी की तैयारी
जानकारी के अनुसार, इस शादी की तैयारियां बीते एक साल से चल रही थीं। परिवारजन खुशी-खुशी विवाह समारोह में शामिल हुए और पूरे रीति-रिवाजों के साथ शादी संपन्न हुई। बारात धूमधाम से आई, दुल्हन ससुराल भी खुशी-खुशी आई, लेकिन पहली ही रात इस तरह के हादसे ने सभी को सदमे में डाल दिया। परिवार के सदस्यों का कहना है कि शादी के बाद सब कुछ सामान्य था, किसी तरह का विवाद या अनबन नहीं दिखी। फिर ये हादसा कैसे हुआ, इसका जवाब किसी के पास नहीं है।
घटना की सूचना मिलते ही अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले को हर पहलू से खंगाल रही है। यह आत्महत्या का मामला है या इसके पीछे कोई और वजह है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही हो सकेगा। इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। जिसने भी यह खबर सुनी, वह स्तब्ध रह गया। परिजन इस दर्दनाक हादसे को लेकर गहरे सदमे में हैं।



















