अहमदाबाद: अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति अहमदाबाद जिला कमेटी द्वारा आज अहमदाबाद के सर्किट हाउस में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया इस आयोजन में सभी मीडिया बंधु ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और आने वाले समय में एबीपीएस कमेटी द्वारा लिए जाने वाले निर्णय पर हमेशा अपने साथ रहने की बात  की गुजरात ही नहीं पुरे देश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है देश का चौथा स्तम्भ जब तक मजबूत और सुरक्षित नहीं रहेगा देश का विकास होना नामुमकिन है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष  जिग्नेश कालावाडिया ने ऑनलाइन अपने उदबोधन में बताया की अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति देश के 20 राज्यों में पत्रकार सुरक्षा कानून की लड़ाई जारी रखी हुई आगे भी हमारी समिति अन्य राज्यों में भी इस लड़ाई को जारी रखने के लिये संकल्प बध है और देश के हर राज्य में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिये कार्य कर रही है देश के मुखिया नरेंद्र भाई मोदी प्रधानमंत्री जी से अनुरोध करती है देश में पत्रकारों को सुरक्षित करने के लिये पत्रकार सुरक्षा कानून बहुत जरूरी है जिसे जल्द से जल्द लागू किया जाना चाहिए.अहमदाबाद के इस सम्मेलनमें जिले के सैकड़ो पत्रकार शामिल हुए और एक स्वर में एकता के साथ खड़े रहने का संकल्प लिया इस कमेटी में गुजरात प्रदेश प्रभारी बाबू भाई चौधरी अहमदाबाद शहर के अध्यक्ष सत्येंद्र मिश्रा अहमदाबाद शहर के उपाध्यक्ष कुशाल भाई वर्मा भारत भाई देसाई संजय सिंह चौहान राकेश यादव हीरालाल पवार गणेश त्रिवेदी गौतम भाई त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या में पत्रकार गण उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!