
अंबिकापुर।शहर में इनकम टैक्स (आईटी) विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री दुतेन्द्र मिश्रा के व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर आईटी की टीम ने छापेमारी की है। यह कार्रवाई गांधीनगर स्थित “श्री कल्याण ट्रेडर्स” सहित तीन ठिकानों पर की जा रही है।
20 से अधिक अफसरों की टीम कर रही जांच
आईटी विभाग की यह छापेमारी सोमवार सुबह से शुरू हुई, जो अब तक जारी है। जानकारी के मुताबिक, 20 से अधिक अफसरों की टीम जांच में जुटी हुई है। आईटी विभाग को आशंका है कि इन प्रतिष्ठानों में इनकम टैक्स चोरी की गई है, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई में आयकर विभाग कोरबा की टीम भी शामिल हो गई है, जिससे जांच और तेज हो गई है। अब तक की जानकारी के अनुसार, टीम दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रही है और लेन-देन से जुड़े रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता दुतेन्द्र मिश्रा विभिन्न सरकारी विभागों में ठेकेदारी से जुड़े हुए हैं। आशंका जताई जा रही है कि ठेकेदारी के कारोबार में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताएं हो सकती हैं। आईटी विभाग इसी संदिग्ध लेन-देन को लेकर जांच कर रहा है। अंबिकापुर में यह छापेमारी पिछले 5 घंटे से जारी है। अब तक किसी भी आधिकारिक बयान की पुष्टि नहीं हुई है।



















