
अंबिकापुर: कलेक्टर विलास भोसकर ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक ली। उन्होंने विभागवार समय सीमा के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली और लंबित प्रकरणों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के पोषण ट्रैकर एप प्रविष्टि के प्रगति, पूरक पोषण आहार के लाभान्वित लोगों की जानकारी, आंगनवाड़ी भवन निर्माण की प्रगति, पोषण पुनर्वास केंद्र कार्य की जानकारी ली उन्होंने पोषण ट्रैकर एप प्रविष्टि संबंधी कार्यों में प्रगति लाने नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पीएम जनमन योजना के तहत चल रहे कार्यों पीएम आवास, सड़क निर्माण, आधार कार्ड, बैंक खाता, जनधन, जीवन ज्योति, सुरक्षा बीमा योजना, पेंशन, आयुष्मान कार्ड के शेष लंबित प्रकरणों को निराकरण करने हितग्राहियों को प्रोत्साहित कर निर्धारित लक्ष्य अनुसार निराकरण करने कहा। उन्होंने खाद्य विभाग से राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना सहित अन्य कार्यों की जानकारी लेकर शेष राशन कार्ड को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषि विभाग से पीएम किसान सम्मान निधि एवं किसान क्रेडिट कार्ड की विकास खंडवार जानकारी ली एवं प्रगति लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने गर्मी का मौसम आ रहा है उसे ध्यान में रखते हुए नागरिकों को पानी की समस्या ना हो लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री भोसकर ने अनुकंपा नियुक्ति, धान उठाव, आयुष्मान कार्ड की प्रगति, पीएम जनमन योजना के तहत चल रही कार्यों की प्रगति, जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति की जानकारी लेकर शेष बचे कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने एमडीए के तहत फाइलेरिया के लिए दवाई वितरण किया जा रहा है दवाई की उपलब्धता की जानकारी ली तथा नागरिकों को आवश्यक जानकारी देकर दवाई प्रदाय करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पीएम पोर्टल के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली एवं समय सीमा में निराकरण करने कहा।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर सुनील नायक, एसडीएम फागेश सिन्हा सहित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।



















