
सूरजपुर: जिला पंचायत सूरजपुर के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं समस्त सदस्य नवनिर्वाचित होने बाद जिला पंचायत में प्रथम सम्मेलन कार्यक्रम आयोजन किया गया। सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों का अपने कार्य के प्रति सत्य निष्ठा एवं पंचायत राज अधिनियम के विधि सम्मत कार्य किए जाने संबंधी शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित हुई।
कार्यक्रम में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रमणि देवपाल सिंह पैकरा, उपाध्यक्ष रेखा राजलाल राजवाड़े व नवनिर्वाचित सभी जिला पंचायत सदस्य, रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल मुरली मनोहर सोनी, ठाकुर रजवाड़े सहित सत्यनारायण जायसवाल एवं अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों की उपस्तिथि में संपन्न हुआ।



















