
बलरामपुर: बलरामपुर रामानुजगंज सीमा से सटे झारखंड के ग्राम गोदरमाना में आज सुबह 11 के करीब पटाखा दुकान में आग लगने के बाद दुकान संचालक सहित एक ग्राहक एवं तीन बच्चे दुकान के बगल के कमरे में जाकर जान बचाने के लिए छुप गए जहा दम घुटने से पांचो की मौत हो गई घटना के बाद पांचो को जेसीबी से दीवाल तोड़कर निकला गया एवं तत्काल रामानुजगंज 100 बिस्तर अस्पताल ले गया जहां डॉक्टर ने पांचो की मौत की पुष्टि की। घटना के बाद रामानुजगंज एवं गोदरमना में मातम पसर गया। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घटना पर दुख व्यक्त किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामानुजगंज से झारखंड के ग्राम गोदरमाना में सुबह 11 बजे के करीब कुश कुमार उम्र 46 वर्ष के पटाखा के दुकान में पटाखा लेने ग्राम नौका के अजीत केसरी उम्र 45 वर्ष पहुंचे थे। वहीं दो मासूम आयुष कुमार केसरी पिता विकास केसरी उम्र 8 वर्ष एवं पियूष केसरी पिता विकास केसरी उम्र 7 वर्ष पटाका लेने गए थे। वहीं पर ग्राम बूढ़ापरास की सुशीला क्रिकेटर उम्र 14 वर्ष वहीं पर थी जब किसी कारण से पटाखा दुकान में आग लगा तो तीनों पटाखा दुकान के बगल के कमरे में जाकर छुप गए परंतु दुकान में आग लगने के बाद जिस रूम में छुपे थे वहां वेंटीलेटर भी नहीं था जिस कारण से पाँचो का दम घुटने से बेहोश हो गए स्थानीय लोगों के द्वारा जेसीबी से दीवाल को तोड़कर पांचो को निकाल कर रामानुजगंज 100 बिस्तर अस्पताल लाया गया जहां पांचो की मौत की पुष्टि डॉक्टरो ने किया।



















