बलरामपुर:  कलेक्टर  राजेंद्र कटारा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी) की बैठक संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न बैंकों के प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ प्रमुख वित्तीय एजेण्डों की समीक्षा कर बैंकिंग सेवाओं के विस्तार, ऋण वितरण में तेजी लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

कलेक्टर श्री कटारा ने कहा कि शासकीय योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक तेजी से पहुंचे, इसके लिए बैंकों को विभिन्न विभागों द्वारा प्रदान किए जाने वाले ऋण योजनाओं के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, किसान क्रेडिट कार्ड और स्वयं सहायता समूहों को वित्तीय सहायता के प्रकरणों को प्राथमिकता से स्वीकृत करने, छोटे व्यवसायियों को मुद्रा लोन उपलब्ध कराने और ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं के विस्तार करने के निर्देश दिये। उन्होंने बैंक सखियों की भूमिका को और प्रभावी बनाने तथा बैंकिंग शिविरों का आयोजन कर आधार लिंकेज और अन्य वित्तीय समस्याओं का समाधान करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में नवीन बैंक शाखाओं की स्थापना को लेकर भी की गई, जिसमें कलेक्टर ने ऐसे क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं के विस्तार करने को कहा जहां अभी तक बैंकिंग सुविधाएं सीमित हैं। कलेक्टर श्री कटारा ने ऋण वितरण प्रक्रिया की बैंकवार समीक्षा करते हुए कहा कि जिन शाखाओं में ऋण वितरण की प्रक्रिया धीमी है, वहां कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने सरकार की मंशा के अनुरूप ऋण वितरण के लक्ष्य को पूरा करने करने के निर्देश दिये, ताकि अधिक से अधिक लोग स्वरोजगार और कृषि कार्यों के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकें।बैठक में जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर, आरबीआई प्रतिनिधि  नवीन तिवारी, नाबार्ड अधिकारी  अनुपम तिवारी, लीड बैंक अधिकारी  के.एम. सिंह सहित विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!