गरियाबंद: गरियाबंद जिले में पहली बार सक्रिय तीन नक्सलियों ने इंसास राइफल के साथ आत्मसर्पण किया है। इन तीनों नक्सलियों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम छत्तीसगढ़ शासन ने रखा था ।एडीजी विवेकानंद सिन्हा,आईजी अमरेश मिश्रा व सीआरपीएफ के अफसरों की मौजूदगी में एसडीके एरिया कमेटी के डिप्टी कमांडर दिलीप उर्फ संतु इनके साथ दो महिला नक्सली मंजुला उर्फ लखमी और सुनीता उर्फ जूमकी ने भी आत्मसर्पण किया ।

आपको बता दे कि 20 जनवरी को भालू डिगी मुठभेड़ में सीसी मेंबर चलपती और डिविजन कमांडर सत्यम गावड़े जैसे नेता समेत सवा 3 करोड़ के 16 नक्सली मारे गए थे।इसके बाद जिले में बिखर चुके नक्सलियों में से दो महिला और एक पुरुष नक्सली ने ऑटोमैटिक हथियार के साथ आज आत्मसर्पण किया ।एडीजी ने गरियाबंद जिले में शुरू किए गए अभियान ‘नई शुरुआत” की सराहना किया। पुलिस अधीक्षक निखिल रखेजा की उन्होंने जमकर प्रशंसा की।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!