
लुंड्रा/धौरपुर।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सरगुज़ा धौरपुर के ग्राम पंचायत चंगोरी के उप सरपंच का चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव में उप सरपंच के रूप में नंद कुमार यादव को पंचों ने अपना मत देकर उप सरपंच की जिम्मेदारी सौंपी। नंद कुमार यादव मिलनसार युवा है गांव में इनका एक अलग पहचान है। उप सरपंच का कार्यभार मिलने पर गांव में खुशी का माहौल निर्मित है। उप सरपंच को पंच सहित गांव के लोंगो ने फूल माला, पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।



















