
रायगढ़: तमनार पुलिस ने सावित्री नगर से चोरी की गई मारुति फ्रॉन्क्स कार को रिकॉर्ड 6 घंटे के भीतर बरामद कर लिया और चोरी के मामले का खुलासा किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 11 लाख रुपये की मूल्यवान कार और उसकी चाबी जब्त की।
जानकारी के अनुसार यह घटना 9-10 मार्च 2025 की रात की है, जब विनय कुमार सिंह (55 वर्ष), जो टाटा कंसलटेंसी कंपनी में क्वालिटी इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं, ने अपनी मारुति फ्रॉन्क्स कार (क्रमांक BR 02 BQ 9161) को घर के बाहर खड़ा किया था। सुबह जब वे ड्यूटी पर गए, तो अज्ञात चोर ने उनकी कार चोरी कर ली। इसके बाद उन्होंने थाना तमनार में रिपोर्ट दर्ज कराई, और पुलिस ने मामला (56/2025 धारा 303(2) बीएनएस) दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।घटनास्थल का निरीक्षण और सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पुलिस को एक संदिग्ध की पहचान हुई, जो संदीप सिंह था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध को हमीरपुर बॉर्डर के पास पकड़ा, जहां वह चोरी की कार के साथ मौजूद था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह प्रार्थी के साथ उसी कंपनी में कंस्ट्रक्शन कंपनी में एचआर सेफ्टी डिपार्टमेंट में काम करता था। उसे कार की चाबी का पता था और उसने यह चोरी का षड्यंत्र रचकर मौका देखकर प्रार्थी विनय के बैग से चुराई थी।
आरोपी संदीप कुमार सिंह (21 वर्ष), निवासी दधपा, थाना देव, जिला औरंगाबाद (बिहार) वर्तमान सावित्री नगर तमनार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपी से चोरी की कार और उसकी चाबी बरामद की, जिसकी कीमत करीब 11 लाख रुपये है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, साइबर डीएसपी अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन पर, इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर, सहायक उपनिरीक्षक सुरति लाल सिदार, आरक्षक पुष्पेंद्र सिदार और भूपेश राठिया की अहम भूमिका रही।



















