सूरजपुर। जिले के ओडगी स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बांक में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार की कैबिनेट मंत्री  लक्ष्मी राजवाड़े, मंत्री प्रतिनिधि  ठाकुर राजवाड़े  मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुएं। इस समारोह में मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने सभी उपस्थित नागरिकों को होली की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि आपसी प्रेम, भाईचारे और सौहार्द्र का प्रतीक भी है।

मंत्री ने अपने संबोधन में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और बताया कि राज्य सरकार पर्यटन स्थलों के विकास और सांस्कृतिक आयोजनों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष प्रयास कर रही है। उन्होंने बांक को पर्यटन की दृष्टि से और अधिक विकसित करने का भी आश्वासन दिया।

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिसमें पारंपरिक लोकगीतों और नृत्य ने समां बांध दिया। क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और मंत्री के साथ मिलकर होली का उल्लास मनाया।

समारोह के समापन पर सभी ने आपसी सौहार्द और सद्भावना बनाए रखने का संकल्प लिया और एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएँ दीं।इस दरम्यान  मुरली सोनी , बाबूलाल अग्रवाल  भीमसेन अग्रवाल,  सावन गोयल,  मणि बग्गा, नूतन विश्वास जी  बीना गुप्ता,  तालेश्वर साह बाबू  बाबूलाल मारापो, जिला पंचायत सदस्य  कुसुम सिंह, जिला पंचायत सदस्य  सत्यनारायण सिंह,  गीता जायसवाल  सत्यनारायण जायसवा  रमेश गुप्ता  एवं बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि व क्षेत्रवासियों की उपस्थिति रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!