कोरबा: कोरबा जिले में एक सड़क हादसे में तीन दोस्तों की जान चली गई। होली के दूसरे दिन सुबह तीनों एक ही बाइक में सवार होकर किसी काम से निकले थे। इसी दौरान खोडरी के पास तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई।शनिवार को यह हादसा जटगा चौकी इलाके में हुआ। इस टक्कर में कार भी बुरी तरह डैमेज हो गई, साथ ही कार चालक भी घायल हुआ है।

पुलिस के मुताबिक, तीनों बचपन के दोस्त थे और एक ही गांव बरबसपुर स्कूल बस्ती के रहने वाले थे। वहीं से वे जटगा की तरफ जा रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि 2 लोगों मौके पर मौत हो गई। वहीं वहीं एक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।घटना के बाद राहगीरों ने 112 और जटगा चौकी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया। हादसे में बाइक और कार दोनों पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन और गांव के लोग भी मौके पर पहुंचे। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

मृतकों के नाम

1. ननकू उर्फ अखलेश्वर (18 साल)

2. आदित्य धोबी (21 साल)

3. सूरज कंवर (21 साल)

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!