
चंचल सिंह
भटगांव/सूरजपुर: सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर की नवनिर्वाचित सरपंच कौशल्या सिंह मरकाम ने सरपंच पद की शपथ लेने के बाद अपने घोषणा पत्र में किए गए वादों को लेकर ग्रामीणों की समस्याओं को दूर कर रही।
चुनाव में सरपंच पद की उम्मीदवारी में लक्ष्मीपुर सरपंच पद के लिए कौशल्या सिंह मरकाम ने अपने बनाए घोषणा पत्र में जो भी गांव के विकास या जरूरत मंद लोगों के लिए बनाई गई योजनाओं को धरातल स्थल पर सरपंच पद की के शपथ लेने के पूर्व से ही ग्रामीणों के हित के लिए काम कर रही वही ग्राम लक्ष्मीपुर में तीन घरों में मृतको के परिवार जनों को तत्कालीन सहायता राशि 2000 हजार व साथ ही चंदन पान के लिए 50 किलो चावल की सहायता मृतक परिवार की गई
ग्रामीणों से किए वादों को सरपंच धरातल स्तर पर कर रही काम
ग्रामीणों ने कहा कि नए बने सरपंच ने जो वादा किया था उन वादों पर काम करना शुरू कर दिया है।सरपंच पति टीपी सिंह ने कहा कि जो वादा हमने घोषणा पत्र में बनाया है उन सभी कामों को हम 5 वर्षों के भीतर करेंगे।लक्ष्मीपुर की जनता ने हम पूरा भरोसा दिखाते हुए भारी बहुमत से श्रीमती कौशल्या सिंह को सरपंच बनाया है हमें घोषणा पत्र किए वादों को पूरा करने का काम शुरू कर दिया है।



















