सुरजपुर: प्रदेश सहित सूरजपुर जिले में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जिले के कलेक्टरों को अलाव जलाने और जरूरतमंदों को कंबल बांटने के आदेश दिए हैं। कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने आदेशों के परिपालन में ठंड एवं शीतलहर के बचाव के लिए जिले के सभी नगरी क्षेत्रों में एसडीएम सहित नगर पालिका के अधिकारियों को सर्वजनिक स्थलों, रैन बसेरा, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन में अलाव, जरूरतमंदों को कंबल एव अन्य व्यवस्था करने के निर्देश दिए है।


कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने स्वयं 11 बजे से मध्य रात्रि तक सूरजपुर के नया बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड, हॉस्पिटल, बिश्रामपुर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं विभिन्न चौक चौराहों का भ्रमण कर पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता और जिला पंचायत सीईओ राहुल देव, एसडीएम रवि सिंह, सीएमओ ज्योत्सना टोप्पो, वरिष्ठ नागरिकों सहित अन्य अधिकारियों के साथ सड़को, चौक चौराहों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा जरूरतमंदों को स्वयं अपने घर से लाए कंबल का वितरण कर बिस्किट और साथ में चाय भी पिलाया।
कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, सीईओ ने सबसे पहले जिला अस्पताल पहुंचे जहां खुले आसमान के नीचे ठंड से बचने अलाव तापते लोगों को कम्बल बांटा। कलेक्टर डॉ सिंह प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पूरे जिले में अलाव जलाने के साथ ही कम्बल बांटने की व्यवस्था करने सभी एसडीएम को को निर्देश दिए हैं तथा सभी अधिकारी ठंड एवं शीतलहर से बचाव के लिए अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण कर जरूरतमंदों को कंबल, अलाव सहित अन्य जरूरी व्यवस्था की जा रही है ।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!