जशपुर: जशपुर में व्यवसायी से कट्टे की नोक पर लूट करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस लूट का मास्टरमाइंड जशपुर का कुख्यात अपराधी विक्की घांसी था, जो अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों से एक कट्टा, 19,930 रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त बाइक, भूरा रंग का बैग और दुकान की चाबी बरामद की है।

एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर के व्यवसायी जोगेश्वर बनर्जी (78 वर्ष), निवासी सन्ना रोड, की जशपुर में एक पुस्तक की दुकान है। 16 मार्च 2025 की रात करीब 8:25 बजे, जब वे दुकान बंद कर अपने स्टाफ के साथ स्कूटी से घर लौट रहे थे, तभी सन्ना रोड के पास दो अज्ञात बदमाशों ने उनकी स्कूटी रोक ली। बदमाशों ने कट्टा दिखाकर उनके साथ मारपीट की और बैग में रखे 35 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। इस वारदात की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद थाना सिटी कोतवाली जशपुर में अपराध क्रमांक 70/25के तहत बीएनएस की धारा 311, 3(5), 62(2) एवं आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह ने एसडीओपी चंद्रशेखर परमा और निरीक्षक आशीष तिवारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। 

पुलिस ने मुखबिरों और साइबर सेल की मदद से तकनीकी विश्लेषण किया और पाया कि इस वारदात के पीछे जशपुर का कुख्यात अपराधी विक्की घांसी है, जिसने अपने दो साथियों वीरेंद्र भगत उर्फ लड्डू (29) और विमल भगत (19) के साथ मिलकर इस लूट को अंजाम दिया था। जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी बेलपहाड़ क्षेत्र में छिपे हुए हैं। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने वहां दबिश दी और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लियापूछताछ में आरोपी विक्की घांसी ने खुलासा किया कि वह जिला बदर होने के कारण चोरी-छिपे जशपुर आता-जाता था। वीरेंद्र भगत से उसकी पहले से दोस्ती थी, और दोनों ने पहले भी व्यवसायी जोगेश्वर बनर्जी को लूटने की कोशिश की थी, लेकिन तब वे असफल रहे। इसके बाद, 15 दिनों तक रेकी करने के बाद, 16 मार्च को तीनों ने लूट की योजना बनाई।  पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा, लूटे गए 19,930 रुपये, घटना में इस्तेमाल की गई बाइक, व्यवसायी का बैग और दुकान की चाबी बरामद की है। 

विक्की घांसी जशपुर का कुख्यात अपराधी है, जिसके खिलाफ पहले से ही 16 गंभीर अपराध दर्ज हैं, जिनमें चोरी, नकबजनी, आम्र्स एक्ट, छेड़छाड़ और मारपीट के मामले शामिल हैं। उसके खिलाफ 11 बार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जा चुकी है। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!