
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर पुलिस ने शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है।पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर रमनलाल के निर्देशानुसार,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी एवं अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर के मार्गदर्शन में पुलिस ने उत्तरप्रदेश से अवैध रूप से अंग्रेजी शराब परिवहन कर छत्तीसगढ में खपाने ला रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से 41.28 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब,मोबाईल एवं मोटरसायकल को जब्त किया ।पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी।
जानकारी के अनुसार रघुनाथनगर थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल को सूचना मिली कि दो युवक उत्तरप्रदेश से अवैध शराब विकी करने के लिए ग्राम केसारी की ओर आ रहे है। सूचना पर यूपी बार्डर के पहले केसारी पुलिया के पास पुलिस ने ग्राम केसारी थाना रघुनाथनगर निवासी अमित कुमार जायसवाल पिता ताराचंद जायसवाल (19 वर्ष) और एक नाबालिक बालक को गिरफ्तार किया।आरोपियों के पास से मोटरसायकल के बीच में सफेद रंग की बोरी में कुल 48 नग किंगफिशर बियर केन कुल 24 लीटर एवं पेपर बोर्ड पैकेट 180 एमएल वाली अंग्रेजी शराब 8 पीएम एवं ऑफिसर्स चॉइस कुल 96 नग 17.28 लीटर कुल 41.28 लीटर शराब जिसकी कुल कीमत 1776 रुपए का जब्त किया। आरोपियों से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया।पुलिस ने दोनो आरोपियों को धारा-34 (2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है ।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी रघुनाथनगर जितेन्द्र जायसवाल, सहायक उपनिरीक्षक अजय बघेल, प्रधान आरक्षक राजेश तिर्की, जुगेश्वर मरावी एवं आरक्षक मनोज गुप्ता का विशेष योगदान रहा।