
बलरामपुर: बलरामपुर जिले के थाना त्रिकुण्डा की पुलिस ने दो मवेशी तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 06 बैल बरामद किए हैं। आरोपी पुलिस की गश्त से डरकर बैलों को रास्ते में छोड़कर पिकअप वाहन लेकर फरार हो गए थे।
जानकारी के अनुसार मामला थाना त्रिकुण्डा क्षेत्र का है, जहां ग्राम महुली निवासी रामदेव यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 12 अप्रैल की सुबह 5 बजे वह अपने दामाद के साथ लकड़ी लेने जंगल की ओर जा रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि एक खलिहान के पास 06 बैल इधर-उधर खड़े हैं। उनमें से एक बैल का मुंह और पैर रस्सी से बंधा हुआ था। उन्होंने तुरंत रस्सी खोलकर मवेशियों को मुक्त किया।मौके पर पिकअप वाहन के टायर के निशान भी पाए गए। कुछ देर बाद दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से वहाँ पहुंचे और खुद को मवेशियों का मालिक बताते हुए स्वीकार किया कि वे बैलों को बूचड़खाने ले जा रहे थे। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम साहेब अली (ग्राम सूरता, थाना रामानुजनगर, जिला सूरजपुर) और मुबारक अली (ग्राम रेवतीपुर, थाना रामचन्द्रपुर, जिला बलरामपुर) बताया।थाना त्रिकुण्डा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अपराध क्रमांक 17/2025 के तहत धारा 11 (1)(घ)(ड) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 एवं छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया। जांच में दोनों आरोपियों की संलिप्तता पाई गई, जिनकी निशानदेही पर 06 बैलों को बरामद किया गया।पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने बैलों को सूरजपुर जिले के विभिन्न गांवों से खरीदकर बूचड़खाने में बेचने के लिए ले जा रहे थे, लेकिन रास्ता भटक जाने और पुलिस की गश्त से डरकर बैलों को सड़क पर उतारकर भाग निकले।त्रिकुण्डा पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को विधिक कार्रवाई पूर्ण करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।