[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
नई दिल्ली। दुनिया में रोजाना अजीब-ओ-गरीब किस्से सुनने को मिलते हैं। इसी तरह आज हम आप को बताने जा रहे एक शख्स के बारे में जो बैटरी बदलने की ज्यादा कीमत के प्रति नाराजगी जताने के लिए अपनी टेस्ला कार को कंपनी के सीईओ एलन मस्क के पुतले के साथ डायनामाइट से उड़ा दिया। आइये आपको विस्तार से बताते हैं क्या है पूरा मामला।
बैटरी की कीमत ने नाजाराजी बढ़ाया
डेली मेल के अनुसार टामस केटेनन की टेस्ला एस माडल 2012 कार की बैटरी खराब हो गई, जिसको बदलवाने के लिए वह कंपनी से संपर्क किया, जहां कंपनी की तरफ से बताया गया कि उनकी गाड़ी में बैटरी पैक चेंज होंगे तभी उनकी परेशानी दूर होगी। कंपनी ने जब बैटरी पैक की कीमत बताई तो, शख्स के होश उड़ गए। दरअसल टेस्ला की इस की बैटरी की कीमत 22,000 डालर (करीब 16.52 लाख रुपये) है। कीमत सुनने के बाद टामस को काफी गुस्सा आया उनसे अपनी 75 लाख की कार को धमाके में उठाने का फैसला किया। इतनी राशि देकर बैटरी बदलवाने के बदले केटेनन ने अपनी इलेक्ट्रिक कार को उड़ाने का फैसला कर लिया।
स्थानीय यूट्यूबरों ने की मदद
इसके लिए उन्होंने स्थानीय यूट्यूबरों से संपर्क किया। फिनलैंड का एक यूट्यूबर कार को उड़ाने और यहां तक कि इसमें मस्क का पुतला रखने के लिए तैयार हो गया। सैन फ्रांसिस्को से मिली एक अन्य खबर के मुताबिक, टेस्ला कंपनी गाड़ी चलने के दौरान ड्राइवरों और यात्रियों को डैशबोर्ड स्क्रीन पर आनलाइन गेम खेलने की सुविधा बंद करने के लिए तैयार हो गई है।
जानिए इस महंगी इलेक्ट्रिक कार के बारे में..
टेस्ला की यह इलेक्ट्रिक कार कई आधुनिक फीचर्स के साथ लैस तो है ही इसके साथ-साथ इसमें कई लग्जरी सुविधा भी दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक कार को भारत में 2022 में लॉन्च किया जा सकता है। टेस्ला मॉडल एस की अनुमानित कीमत भारत में 1.50 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। हालांकि अमेरिका में इस कार की कीमत 99,490 डॉलर है, जिसकी कीमत भारतीय रुपये के हिसाब से 75 लाख रुपये है।