बलरामपुर: कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक नववर्ष के पहले दिन अधिकारी- कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करने के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। उन्होंने कोविड केयर सेंटर आरागाही के निरीक्षण के दौरान अधिकारी-कर्मचारियों से चर्चा कर उन्हें नववर्ष की बधाई दी और उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पिछले 2 वर्षों के कठिन और चुनौती भरे दौर का सामना करते हुए हम नए साल का आगाज कर रहे हैं। हम सभी को मिलकर साथ चलना है तथा बतौर प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी को लोगों की भलाई का काम इसी तरह आगे भी करना है।
कोविड-19 के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के प्रसार की तीव्रता को देखते हुए जिला प्रशासन ने कोविड केयर सेन्टर आरागाही को तैयार कर लिया है, आपात स्थिति में मरीजों को यहां समुचित उपचार मिल पायेगा। कलेक्टर कुंदन कुमार व पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण ने कोविड केयर सेंटर आरागाही पहुंचे, जहां उन्होंने डॉक्टरों से चर्चा कर व्यवस्थाओं व तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने डोनिंग एरिया, सेंट्रल मॉनिटरिंग यूनिट, जनरल वार्ड, ऑक्सीजन युक्त वार्ड, वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम को देखा। डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि कोविड केयर सेंटर में सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई है। ऑक्सीजन सिलेंडर, कन्संट्रेटर, जरूरी दवाइयां, पीपीई किट, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, मरीजों के लिए भोजन तथा वेस्ट मैनेजमेंट की पूरी व्यवस्था है। यदि अभी कोई मरीज आता है तो हम तत्काल उसे उपचार देने की स्थिति में है। कलेक्टर ने एसडीएम से कहा कि आरागाही कोविड केयर सेन्टर को वेल इक्विफ्ड बनाने के लिए जो भी संधाधन और राशि की जरूरत है उसे तत्काल जिला कार्यालय को भेजे। इस दौरान डॉक्टरों सहित अधिकारी-कर्मचारी को नव वर्ष की बधाई दी और कोविड केयर सेन्टर को व्यवस्थित रूप से तैयार करने हेतु डॉक्टरों के काम की प्रशंसा की।