[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
कलेक्टर ने खुद लिया जायजा, 52 हजार किशोरों को जल्द से जल्द वैक्सीनेट कराने का दिया निर्देश
अंबिकापुर।सरगुजा जिले में आज से 15 से 18 वर्ष के बच्चों का वैक्सीनेशन की शरुआत हो चुकी हैं।जिसके लिये जिले में 37 केन्द्र बनाए गए हैं जहां बच्चों को वैक्सीनेशन किया जा रहा है साथ ही जरूरत पड़ने पर केन्द्रों की संख्या और बढ़ाई जा सकती है।सरगुजा जिले में लगभग 52 हजार बच्चों को वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य है।
आज सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा जिले में चल रहे वैक्सीनेशन का जायजा लेने के लिए अम्बिका मिशन प्राथमिक शाला नवापारा अंबिकापुर पहुंचे बच्चों को टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया साथ ही वैक्सीन लगाए जा रहे हैं बच्चों को निशुल्क में पेरासिटामोल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये कलेक्टर संजीव कुमार झा ने बताया कि 15 से 18 वर्ष के वो सभी बच्चे जो जिनकी जन्म तिथि 2004 से 2007 के बीच में है चाहे वह स्कूल में पढ़ते हो या स्कूल छोड़ चुके हो वह सभी वैक्सीनेशन सेंटर में जाकर अपना वैक्सीनेशन करवा सकते हैं इसके लिए कोविन पोर्टल पर जाकर अपना अग्रिम पंजीयन कराया जा सकता है और अगर आपने अग्रिम पंजीयन नहीं भी कराया है तो परेशान ना होवे आप पंजीयन के लिये सीधे टीकाकरण केन्द्र में जाकर आधार कार्ड या स्कूल द्वारा जारी आई डी कार्ड दिखाकर पंजीयन करा के अपना टीकाकरण करा सकते है,, बच्चों को लगने वाले वैक्सीनेशन को लेकर जिला प्रशासन पहले से ही मुस्तैद था, और 1 जनवरी से ही 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया था। इसके साथ ही ऑनलाइन के अलावा बच्चे अपने आधार कार्ड लेकर सेंटर में जाकर ऑफलाइन अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। वही सेंटरों में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ प्रशासन भी मुस्तैद है, तो वही वैक्सीनेशन को लेकर बच्चे भी काफी उत्साहित नजर आए।