अम्बिकापुर। जिले के निजी अस्पतालों में कोविड-19 के उपचार के दौरान मरीजों एवं परिजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारियों के द्वारा रेफरल संबंधी समन्वय, अस्पतालों में उपलब्ध बेड की स्थिति, डेड बॉडी मूवमेंट प्लान, निजी अस्पतालों में मरीजों के उपचार हेतु शासन द्वारा निर्धारित दर से अधिक दर लेने संबंधी अथवा अन्य किसी प्रकार की शिकायतों के निवारण एवं निजी अस्पतालों से समुचित समन्वय एवं सतत निगरानी की जाएगी।जारी आदेशानुसार जीवन ज्योति हॉस्पिटल के लिए परियोजना समन्वयक संजय सिंह, एकता हॉस्पिटल के लिए सहायक परियोजना समन्वयक रविशंकर तिवारी, शिशु मंगलम हॉस्पिटल के लिए सहायक परियोजना अधिकारी रविशंकर पांडेय, हॉलीक्रास हॉस्पिटल के लिए उप संचालक समाज कल्याण डी.के. राय, के.डी. हॉस्पिटल के लिए सहायक परियोजना अधिकारी  रमेश सिंह, लाईफ लाइन हॉस्पिटल के लिए जिला रोजगार अधिकारी ललित कुमार पटेल एवं लक्ष्मी नारायण हेल्थ केयर हॉस्पिटल के लिए औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य श्रम विभाग के सहायक संचालक बहादुर सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!