[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
बलरामपुर।बलरामपुर जिले के चलगली थाना अंतर्गत मानपुर गांव में बीती दरम्यानी रात्रि एक दर्जन हथियारबंद नकाबपोश लुटेरों ने घेराबंदी कर दो घरों में दम्पति को बंधक बनाकर पहले मोबाइल लुटा इसके बाद हथियार अड़ाकर जेवर सहित चार लाख रुपए की डकैती कर फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी।
चलगली थाना के मानपुर गांव के शिक्षक रविंद्र गुप्ता के यहां बीती रात्रि करीब 10 बजे एक दर्जन नकाबपोश हथियारबंद लुटेरों ने पहले दरवाजा खटखटाया शिक्षक रविंद्र गुप्ता (52) ने दरवाजा खोल दिया इसके बाद चार हथियारबंद नकाबपोशों ने घर के अंदर प्रवेश कर शिक्षक की पत्नी ममता गुप्ता (48) पुत्र कमलेश गुप्ता (30) व पुत्र बहु अनिता गुप्ता के ऊपर हथियार अड़ाकर सभी का मोबाइल लूट लिया इसके बाद बंदूक की नोक पर आलमारी की चाभी मांगा इसके बाद आलमारी को खोला और आलमारी के अंदर रखे सोने की मंगलसूत्र 1 नग, सोने की कंगन 2 जोड़ी, सोने की कान झुमका 2 जोड़ी, सोने की अंगूठी 1 नग, पायल 2 जोड़ी, बिछिया दो जोड़ी व नगद करीब 30 हजार रुपए लूट कर बंधन बनाए रहें।
वही बगल में चचेरे भाई सकेंद्र गुप्ता (48) पत्नी रुकमणी गुप्ता (44) व पुत्र रोशन गुप्ता (11) के यहां दरवाजा खटखटाया इसके बाद घर के अंदर प्रवेश कर मोबाइल लूट कर सभी को बंधक बनाकर आलमारी का चाभी मांगकर आलमारी खोलकर अलमारी में रखे 1 लाख रुपए नगद और करीब 1 लाख रुपए की जेवर लूट कर परिजनों को कहा अगर पुलिस को सूचना दी तो सभी मारे जाओगे। परिजनों ने बताया कि नकाबपोश हथियारबंद की उम्र करीब 20 से 35 साल के बीच थी। कुछ हथियारबंद खाकी वर्दी आर्मी वाले के पहने थे। अपने आप को नक्सली बताकर घटना को अंजाम देने के बाद करीब एक घंटे के बाद पहाड़ के पीछे रास्ते से धमनी जंगल की ओर चले गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।वाड्रफनगर एसडीओपी अनिल विश्वकर्मा ने बताया की पुलिस केस दर्ज आरोपियों की तलाश में जुटी हैं।