![PicsArt_12-24-03.25.51.jpg](https://i0.wp.com/www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2022/01/PicsArt_12-24-03.25.51.jpg?resize=668%2C595&ssl=1)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2024/09/picsart_24-09-20_19-08-15-8592398878365034725175-636x1024.jpg)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2024/12/picsart_24-12-03_19-10-56-9684920973869211968685-1024x883.jpg)
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय सेना के जवानों, अधिकारियों सहित सभी देशवासियों को 15 जनवरी को सेना दिवस के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि शांति, युद्धकाल और संकट के समय में जवान हमारी सुरक्षा, राहत और बचाव का कार्य करते हैं। अपने अदम्य साहस और वीरता से माँ भारती की रक्षा में सदैव समर्पित वीर सपूतों का पूरा देश अभिनंदन करता है। उन्होंने कहा है कि भारतीय सेना के अमूल्य योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनकी निःस्वार्थ सेवा के लिए हम सब सेना के जवानों के सदैव ऋणी रहेंगे।