राजनांदगांव। शिवसेना जिला प्रमुख कमल सोनी, उपाध्यक्ष मोहन सिन्हा और सचिव केके श्रीवास्तव की अगुवाई में गुरुवार को ग्राम बांकल के ग्रामीणों ने एसपी संतोष सिंह से लिखित शिकायत कर रेत खदान संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
शिकायकर्ता भारत पटेल (बांकल सरपंच), गोपाल कृष्ण, अशोक सिन्हा, संजय निषाद, भीमा, चैतराम, श्याम सहीत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम बाँकल में शिवनाथ नदी से पानी की धार को रोक कर हाई पॉवर मोटर का उपयोग कर रेत का उत्खनन किया जा रहा था। जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया और शासन प्रशासन से कार्यवाही की मांग हेतु आवेदन ज्ञापित किया। जिससे आक्रोशित होकर रेत खदान संचालक द्वारा लगातार ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इससे ग्रामीण भयभीत है। धमकी देने वाले रेत संचालक के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है।