[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

कुंदन गुप्ता
कुसमी।
चहेते ठेकेदार को फायदा पहुंचाने के लिए नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी ने शासन द्वारा निर्धारित किए गए नियमों को दरकिनार कर दिया है।अंधोंसंरचना मद से नगर में गौठान निर्माण कार्य के लिए शासन से प्राप्त राशि साथ अन्य मद की भी राशि को परिवर्तित कर दोगुनी से ज़्यादा राशि निर्माण एजेंसी को मनमाने ढंग से लाभ पहुँचाने उद्देश से भुगतान करने का मामला सामने आया है। उक्त धाँधली की जानकारी आरटीआई के तहत निकालकर सामाजिक कार्यकर्ता व पार्षद नेताप्रतिपक्ष सोमनाथ भगत ने संचालक नगरीय निकाय और कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला शहरी विकास से इसकी शिकायत की है।

नगर में अंधोंसंरचना मद से 2020-21 में गौठान निर्माण कार्य से लिए 19.11 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई थी। उक्त निर्माण कार्य के एवज में नगर पंचायत को शासन से प्रथम किश्त के तौर पर 4.78 लाख प्राप्त हुआ था। परंतु नपं सीएमओ द्वारा निर्माण एजेंसी को लाभ पहुँचाने की मंशा से 4.78 लाख की जगह अन्य मद की राशि को परिवर्तित कर 11.42 लाख का भुगतान नियम विरुद्ध मनमाने ढंग से कर दिया गया है। उक्त मामले की शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता व पार्षद नेताप्रतिपक्ष सोमनाथ भगत ने संचालक नगरीय निकाय और कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला शहरी विकास से इसकी शिकायत की है। अन्य मद की राशि चहेते ठेकेदार को भुगतान करने से सम्बंधित कार्य प्रभावित हो रहे है।
क्या कहते है नेता और अधिकारी

सीएमओ द्वारा मनमाने ढंग से नियम विरुद्ध अन्य मद की राशि परिवर्तित कर निर्माण एजेंसी को भुगतान करने की अनियमितता की जाँच कर दोषी अधिकारी व कर्मचारियों पर कार्यवाही हो।
सोमनाथ भगत, सामाजिक कार्यकर्ता व पार्षद नेताप्रतिपक्ष।

मैं अभी बाहर हूँ, आफिस जाकर देखकर ही कुछ बता पाऊँगा।
एसके दुबे, सीएमओ नगर पंचायत कुसमी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!