बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत बूढ़ाबगिचा गांव में स्कूल बस की टायर चोरी करने वाला नाबालिग सहित दो आरोपी गिरफ्तार। पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
कुसमी एसडीओपी रितेश चौधरी व थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि कुसमी मार्ग बूढ़ाबगिचा निवासी जितेंद्र गुप्ता ने थाना पहुंच केस दर्ज कराया था कि स्कूल बस क्रमांक सीजी 15 एबी 0540 स्कूल में संचालित होता है कोरोना के कारण स्कूल में नहीं चलने के कारण घर पर ही खड़ी है। 29 जनवरी को बस की साइड गया तो देखा कि स्कूल बस का बाई साइड का पिछला टायर डिस्क सहित गायब था। ईट लगाकर खड़ा किया हुआ था। टायर क्रमांक 185 आर 14 एलटी 8 पीएलवाई एमआरएफ बस में लगी थी। जिसे अज्ञात चोर चोरी फ़रार हो गया था। टायर की अनुमानित लागत छह हज़ार रुपए आंकी गई है। थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों सूचना देकर चोर की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अशोक लिलेड़ क्रमांक यूपी 64 एटी 9585 के वाहन से पूछताछ किया गया तो वाहन क्रमांक यूपी 64 एटी 9585 के चालक राजा सोनवानी पिता प्रेम लाल सोनवानी (20)वर्ष निवासी कंदरी थाना चांदो जिला बलरामपुर सहित नाबालिक के द्वारा वाहन में सामान लोड़कर सामान खाली करने राजपुर ले जाना बताया। चालक राजा सोनवानी से पूछताछ किया गया तो वह अपने मौसी का लड़का विधि से संघर्षरत बालक के साथ मिलकर बुढ़ाबगीचा में सड़क किनारे खड़ी स्कूल बस के बांये तरफ का पिछला टायर डिस्क सहित जेक लगाकर व्हील पाना से खोलकर अशोक लिलेड़ क्रमांक यूपी 64 एटी 9585 में लोड़कर अम्बिकापुर ले जाना तथा अपने मकान के पास छुपाकर रखना बताया। आरोपी राजा सोनवानी द्वारा घटना में प्रयुक्त पिकप क्रमांक यूपी 64 एटी 9585 तथा जैक को एवं विधि से संघर्षरत बालक के पेश करने पर चोरी का टायर डिस्क सहित एवं वील पना को जप्त किया गया। आरोपी राजा सोनवानी एवं विधि से संघर्षरत बालक के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी को को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी अखिलेश सिंह, प्रधान आरक्षक श्यामलाल भगत, पंकज पोर्ते, आरक्षक नरेन्द्र कश्यप, विजय सिंह, पवन सिंह, लखेश्वर पैकरा, महिला आरक्षक स्वाती राजवाडे, चालक आरक्षक अजय टोप्पो मौजूद थे।