![PicsArt_01-17-11.09.47.jpg](https://i0.wp.com/www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2022/02/PicsArt_01-17-11.09.47.jpg?resize=629%2C350&ssl=1)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2024/09/picsart_24-09-20_19-08-15-8592398878365034725175-636x1024.jpg)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2024/12/picsart_24-12-03_19-10-56-9684920973869211968685-1024x883.jpg)
रायपुर: प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 3.29 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 37 हजार 98 सैंपलों की जांच में से 1219 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
प्रदेश के 17 जिलों में 01 से 50 के मध्य कोरोना संक्रमित पाए गए
● प्रदेश में आज 09 फरवरी को 01 से 50 के मध्य 17 जिले सुकमा से 2, दंतेवाड़ा एवं बीजापुर से 04-04, नारायणपुर से 8 बलौदाबाजार से 10, गौरेला – पेंड्रा – मरवाही से 12, बालोद से 14, महासमुंद से 15, गरियाबंद से 18, जांजगीर-चांपा से 25, सरगुजा से 26, कोरिया एवं बस्तर से 31-31, बेमेतरा से 37, रायगढ़ से 41, कबीरधाम से 42, मुंगेली से 49 कोरोना संक्रमित पाए गए। कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने और रोज कम संख्या में नए मरीज मिलने के कारण कोविड-19 के सक्रिय मामले तेजी से घट रहे हैं।
![](https://i0.wp.com/www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2022/02/PicsArt_02-09-09.35.45.jpg?resize=660%2C934)