सूरजपुर: छत्तीसगढ़ शासन के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने आज केनापारा पर्यटन स्थल को भव्य आकर्षक बनाए जा रहे हैं विकास कार्यों का जायजा लिया। जहां उन्होंने बहुउद्देशीय कंपलेक्स में चल रहे सिलाई मशीन प्रशिक्षण, बांस की कलाकृति, जूट का बैग, हैंडलूम इकाई, चॉक निर्माण, अगरबत्ती निर्माण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने अगरबत्ती निर्माण कर रहे स्व सहायता समूह के महिलाओं से चर्चा की तथा उनके आमदनी से अवगत हुए। अपर मुख्य सचिव ने निरंतर अच्छा अगरबत्ती उत्पादित कर आत्मनिर्भर होने प्रोत्साहित किया। उन्होंने पर्यटन स्थल परिसर में बन रहे किड्स जोन का भी अवलोकन किया जहां बच्चों के लिए मोटरसाइकिल, गाड़ी के माध्यम एवं अन्य खेल से मनोरंजन हो पाएगा। कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह पर्यटन स्थल में बनाए जा रहे सभी कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल,एसईसीएल के जीएम अमित सक्सेना, एसडीएम श्री रवि सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।
अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने बोटिंग, फोटिंग रेस्टोरेंट्स का भी अवलोकन किया व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने पर्यटकों के लिए बनाए गए हट का भी अवलोकन किया तथा पर्यटकों के लिए बनाए जा रहे हट में किए गए व्यवस्थाओं पर खुशी जाहिर की तथा पर्यटको को सुविधाएं उपलब्ध कराने पर्यटन को भब्य एवं आकर्षक बनाने के निर्देश दिए।