[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

नई दिल्ली, एजेंसी। कोरोना महामारी के चलते दो वर्षों से अधिक समय तक शैक्षणिक कार्य बाधित रहने और वैकल्पिक माध्यमों से कक्षाओं के आयोजन व छात्रों के मूल्यांकन के बाद अब परंपरागत माध्यमों से पढ़ाई शुरू किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। विभिन्न राज्यों द्वारा स्कूलों को जूनियर से लेकर सीनियर कक्षाओं तक के लिए खोले जा रहे हैं और कई राज्यों में विद्यालयों में शिक्षण कार्य पूरी तरह से फिर से शुरू किए जाने के आदेश सरकार द्वारा जारी किए जा चुके हैं। इसी क्रम में गुजरात सरकार ने भी राज्य के स्कूलों द्वारा ऑनलाइन क्लासेस की वैकल्पिक व्यवस्था पर पूरी तरह रोक लगा दी है। राज्य शिक्षा विभाग द्वारा वीरवार, 17 फरवरी को जारी अपडेट के अनुसार 21 फरवरी 2022 से स्कूलों शिक्षण कार्य सभी कक्षाओं के लिए ऑफलाइन मोड में ही आयोजित जाएंगे।बता दें कि कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर के संक्रमण में हुई कमी के चलते गुजरात के स्कूलों में पहली से लेकर 9वीं तक की कक्षाओं के छात्रों के लिए ऑफलाइन क्लासेस का आयोजन 7 फरवरी 2022 से फिर से किया जा रहे हैं, जो कि महामारी के कारण 8 जनवरी से बंद थे। दूसरी तरफ, स्कूलों में सीनियर कक्षाओं 10वीं से लेकर 12वीं तक के लिए स्कूलों बंद नहीं किया गया था और इन छात्रों के लिए ऑफलाइन चल रही थीं।
गुजरात शिक्षा विभाग के आदेश के अनुपालन में अब स्कूलों में सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई और परीक्षाओं की तैयारी सोमवार से पूरी तरह से ऑफलाइन मोड में ही आयोजित की जाएगी। स्टूडेंट्स को अपनी कक्षाओं के लिए पहले की तरह स्कूल जाना होगा। हालांकि, छात्रों को अपने साथ पैरेंट्स की लिखित सहमति साथ ले जानी होगी और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!